प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। करैलाबाग पावर हाउस के समीप 20 जून को सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में तीन महीने से चल रहे इलाज के बीच बुधवार को मौत हो गई। जबकि इसी हादसे में उसके एक भाई की मौत हो चुकी है। तीन महीने के अंदर दोनों भाइयों की मौत से परिजनों में मातम छा गया। पुलिस के अनुसार, करैलाबाग निवासी शिक्षक आसिफ रजा अपने भाई शबीह रजा के साथ 20 जून की रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में पहलवान तिराहे के समीप अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। परिवार की खुर्शीद फातिमा की तहरीर पर 22 जून को करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद घायलों को एसआरएन ले जाया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कराकर लखनऊ ले जाया गया। जहां शबीह रजा की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को उनके भाई आसिफ रजा ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।...