बस्ती, जुलाई 22 -- छावनी। थानाक्षेत्र के पूरे हेमराज गांव के रहने वाले इंद्रमोहन सिंह 10 जुलाई को सड़क हादसे के घायल हो गए थे। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ लेकर गए थे। मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में उनका 10 दिनों से इलाज चल रहा था। रविवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका शव सोमवार की देर शाम पूरे हेमराज गांव पहुंचा तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इंद्रमोहन सिंह की पत्नी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। उनके दो बेटियां और एक बेटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...