आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के चनौता के पास हुई दुर्घटना में घायल वेल्डर की उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। शहर के एक निजी अस्पताल उसे भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अंबेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के भभौरा गांव निवासी 30 वर्षीय राहुल गौतम वेल्डिंग का काम करता था। वह अतरौलिया थाना क्षेत्र चनौता गांव निवासी गुड्डू विश्वकर्मा की दुकान पर रहता था। 20 नंवबर की रात दोनों लोग बाइक से जा रहे थे। सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। गंभीर रूप से धायल राहुल गौतम को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कर गुड्डू विश्वकर्मा ने उसके घर पर सूचना दी। इसके बाद से गुड्डू लापता है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने राहुल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान मंगलवा...