सुल्तानपुर, जून 4 -- कादीपुर, संवाददाता जौनपुर जिले के सरपतहा थाने में इसी जिले में हुए सड़क हादसे में घायल एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर इलाज के लिए लाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साथ आए लोगों ने बताया कि युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जौनपुर जिले के सरपतहां थाने के अभय मिश्र(22) अपने घर पिपरौल से बाइक से जा रहे थे। तभी अचानक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि घटना जौनपुर जनपद की है। इसीलिए वह यहां से मृतक का शव सरपतहा भेज दिया गया। अब वहां की पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...