इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा। शहर के एसडी कॉलोनी नौरंगाबाद निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र कठेरिया पुत्र अनिल 6 नवंबर की शाम बसरेहर में राहिन तिराहे पर बाइक सहित सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर से युवक घायल हुआ था। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...