काशीपुर, दिसम्बर 6 -- काशीपुर। लावारिस पशु से टकराकर घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम जगतपुर निवासी 25 वर्षीय बॉबी सिंह पुत्र वीर सिंह बीते गुरुवार को कंप्यूटर की कोचिंग करने बाइक से काशीपुर आया था। शाम के समय कोचिंग से घर लौटने के दौरान कुंडेश्वरी क्षेत्र स्थित पथरी मंदिर के मोड़ पर अचानक एक गाय का बछड़ा उसकी बाइक के सामने आ गया। इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बॉबी को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बीते शुक्रवार की शाम को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पिता किसानी करते हैं। इस घटना से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने प्रशासन से लावारिस पशुओं से निज...