अंबेडकर नगर, जनवरी 16 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी सड़क हादसे में घायल एक नवयुवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। नवयुवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पहाड़पुर निवासी मनोज कुमार का इकलौता पुत्र अविनाश बीते बुधवार को लखमीपुर बाजार में किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। अविनाश को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को परिजन अविनाश के शव को एंबुलेंस के जरिए लेकर रामनगर पीएचसी पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अविनाश कुमार दिव्यांग माता पिता की इकलौती संतान था। उसकी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...