गोरखपुर, अप्रैल 26 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा रेलवे स्टेशन पर एक मजदूर शुक्रवार की देर रात किसी वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान अजय पाण्डेय (32) पुत्र विभूती पाण्डेय निवासी बेलसड थाना बृजमनगंज महराजगंज के रूप में हुई। परिवारीजनों ने बताया कि अजय की शादी हुई थी मगर कुछ दिन बाद पत्नी ने छोड़ दिया था। उसके बाद से ही अजय घर छोड़ कर गोरखपुर चला आया, यहीं मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने लगा। इधर, कुछ दिनों से नकहा रेलवे मालगोदाम पर मजदूरी कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...