सुपौल, जनवरी 29 -- करजाइन बाजार। बायसी चौक से पश्चिम पूर्वी बांध पर जाने वाली सड़क राजा पोखर के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार बाइक चालक ने किसान को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि करजाइन पंचायत के जगदीशपुर वार्ड 6 निवासी रोहन मेहता (55) घर से महज 50 मीटर की दूरी पर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इससे रोहन मेहता घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसके नाक-मुंह और कान से काफी खून निकलने लगा। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन-फानन में घायल को सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभी...