अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क हादसे में घायल हुई विहार की महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया। दो दिन पहले उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विहार के जिला गया क्षेत्र के तिजारी निवासी रुमती (40) पत्नी त्रिमल कस्मा छर्रा क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करती थी। दो दिन पहले वह सड़क हादसे में घायल हो गई। परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...