लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर क्षेत्र के रिवर फ्रंट के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल पीएसी सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक बब्लू राणा (28 ) उन्नाव जिले के औरास के रहने वाले थे और पीएसी 32वीं बटालियन के बी दल में तैनात थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी रिवर फ्रंट के बोट क्लब पर लगाई गई थी। शुक्रवार को वह बाइक से किसी कार्य हेतु निकले थे। इसी दौरान उनकी बाइक अचानक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके सिर में गहरी चोटें आईं और उन्हें तुरंत केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...