फरीदाबाद, अगस्त 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग पर एक कैब की टक्कर से घायल पिकअप चालक की शुक्रवार रात एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी पहचान पलवल के गांव अंदरौला निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। धौज थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सुनील कुमार पिकअप चलाते थे। तीन दिन पहले वह पिकअप में एक फैक्टरी का सामान लेकर गरुग्राम पहुंचाने जा रहे थे। तभी मांगर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने उनकी पिकअप सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में फंस गई। इस बाबत एक क्रेन मंगाकर वह पिकअप गड्ढ़े से निकलवा रहे और सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान फरीदाबाद से सवारी लेकर गुरुग्राम जाने वाली एक कैब ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नज...