नोएडा, अप्रैल 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर 10 दिन पहले हादसे में घायल हुए ट्रक के परिचालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। चालक ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। ट्रक चालक रक्षपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह चार अप्रैल को ट्रक में सामान लेकर जा रहे थे। ट्रक में उनके साथ मैनपुरी का रहने वाला परिचालक अवशेष उर्फ अभिषेक भी था। यमुना एक्सप्रेसवे पर अचानक ट्रक की लाइट खराब हो गई। वह ट्रक खड़ा करके लाइट चेक करने लगे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने अभिषेक को कुचल दिया। ट्रक चालक ने पुलिस की मदद से अभिषेक को गंभीर हालत में जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां रविवार की रात उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन ...