बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। कादरचौक थाना क्षेत्र में हुये सड़क हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा उस समय हुआ जब पति-पत्नी बदायूं से घर लौट रहे थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कासगंज जिले के गंजडूडवारा के रहने वाले शीलेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया वह अपनी मां सूरजमुखी के साथ बदायूं की ओर से घर जा रहे थे। तभी कादरचौक थाना क्षेत्र के निजमापुर के पास सामने से आ रहे ऑटो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों की मदद से दोनों को नौशेरा मेडिकल कॉलेज बदायूं पहुंचाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सूरजमुखी की हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली के रेफर कर दिया गया था। इलाज...