बरेली, दिसम्बर 13 -- नवाबगंज। पीलीभीत हाईवे पर हुए हादसे में घायल दूसरे युवक की भी अस्पताल में मौत हो गई। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के नऊआ नगला गांव निवासी पुष्पेंद्र गुरुवार शाम अपने गांव के 20 वर्षीय रजत के साथ बाइक से नवाबगंज जा रहे थे। पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक सामने से आई बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। इसी बीच सड़क से गुजरे तेज रफ्तार ट्रक ने पुष्पेंद्र को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रजत और दूसरी बाइक पर सवार बरेली के लखन और सनी घायल हो गए थे। लोगों ने घायल रजत को सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख बरेली रेफर कर दिया था। शुक्रवार सुबह बरेली के अस्पताल में रजत की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी...