प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- वैशपुर। मानधाता थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी 49 वर्षीय हेमंत श्रीवास्तव कस्बे में मोबाइल की दुकान चलाता था। 31 जुलाई को दुकान बंद कर घर जाते समय गजेहड़ी नहर पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। प्रयागराज में इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। हेमंत की पत्नी को अभी आठ दिन पहले बेटा पैदा हुआ है। परिजन रविवार दोपहर शव लेकर मानधाता थाने पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हेमंत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...