अमरोहा, अगस्त 14 -- गजरौला मार्ग पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए दिल्ली के युवक की उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते वक्त बुधवार को रास्ते में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के पहाड़गंज निवासी राकेश पुत्र वेद प्रकाश गुप्ता मंगलवार शाम स्कूटी से अपनी बहन के घर रहरा थाना क्षेत्र के गांव छपना आ रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटी गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र की आगापुर पुलिया के पास पहुंची कि पीछे से आ रहा तेज गति वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। स्कूटी सवार राकेश गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाते समय 45 वर्षीय राकेश की मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।...