आजमगढ़, फरवरी 15 -- देवगांव, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-वाराणसी हाईवे पर चार दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल डीजे संचालक की वाराणसी में इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव निवासी 27 वर्षीय अमर अंजाम सिंह पुत्र श्यामकेर डीजे संचालक हैं। परिजनों का कहना है कि वे शादी और अन्य शुभ अवसरों पर डीजे के साथ ही रोड लाइट का कार्य करते हैं। उन्होंने मुगलसराय निवासी जय से किराये पर रोड लाइट लिया था। मंगलवार को रोड लाइट पहुंचाने के लिए अमर मुगलसराय गए थे। वहां से अमर और उनके रिश्तेदार अभिमन्यु और राजा मुगलसराय से टेंपो से घर आने के लिए निकले। इस बीच जय और सूरज के कहने पर अमर उनकी बाइक पर बैठ गए। जबकि अभिमन्यु और राजा टेंपो से आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का ...