बरेली, दिसम्बर 15 -- शाही। दिनरा मिर्जापुर निवासी 50 वर्षीय भूपेंद्र गंगवार एक सप्ताह पहले धनेटा-शीशगढ़ रोड पर मिर्जापुर चौराहे के पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने खड़े थे। इस दौरान शीशगढ़ की ओर से आई बाइक ने भूपेंद्र को टक्कर मार दी थाी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए थे। परिजन ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र विशाल गंगवार ने बाइक चालक गुड्डू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक कब्जे में ले ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...