गोरखपुर, अगस्त 6 -- चौरीचौरा। क्षेत्र के चौरा निवासी सूर्यनाथ ने अपने पुत्र की दुर्घटना में मौत पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू किया है। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व चौरीचौरा चौराहे पर गए थे। वहां से घर आते समय गोरखपुर-देवरिया रोड पर थाना के सामने एक बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उनके पुत्र को ठोकर मार दी, जिससे उनके पुत्र को काफी गंभीर चोट आई थी। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...