आजमगढ़, नवम्बर 10 -- मेंहनगर। भोरमपुर गांव के पास हफ्तेभर पहले सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता की सोमवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। कचहरी से घर जाते समय वह हादसे में घायल हो गए थे। शहर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। मेंहनगर क्षेत्र में गहुंनी निवासी 26 वर्षीय तनमय राय उर्फ शुभम राय दीवानी कचहरी में अधिवक्ता थे। हफ्तेभर पहले मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर भोरमई गांव के पास पिकअप ने उन्हें टक्कर मारी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें मेंहनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार शाम उनकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...