संतकबीरनगर, जून 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौरहरा के पास स्थित ढाबा के निकट सोमवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना में युवक की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया। वह गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र का निवासी था। इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दूबे ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 10:00 बजे हाईवे पर धौरहरा गांव के चांद मुरादाबादी ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच गए और घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। इलाज के दौरान घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था। मंगलवार क...