रुद्रपुर, मई 9 -- सितारगंज। अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो कार सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गुरुवार देर रात पिथौरागढ़ की ओर से आ रही बोलेरो कार को अज्ञात वाहन ने सितारगंज के बघौरा के पास टक्कर मार दी। हादसे में मनोज दानू पुत्र हीरा सिंह निवासी ढाबा मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़, लोवेराज सिंह रावत पुत्र पुष्कर सिंह रावत निवासी मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ और मोहित जोशी पुत्र एनसी जोशी निवासी सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बोलेरो में टक्कर मारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्द...