मुरादाबाद, मई 1 -- दिल्ली-लखनऊ बाईपास पर बुधवार देर रात कटघर थाना क्षेत्र में गागन के पास अज्ञात वाहन ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बरेली निवसी व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उनके चार साथी घायल हो गए। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मझोला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जहूरगंज आमखेड़ा निवासी भागीरथ गंगवार(39) परिवार के साथ रामपुर के बिलासपुर में रहते थे। वह यहां किराना दुकान चलाने के साथ ही चड्ढा पेपर मिल में काम करते थे। परिवार में पत्नी ममता देवी और तीन बेटियां नैना, एकता और प्रज्ञा हैं। भाई तेजपाल ने बताया कि बुधवार को भागीरथ अपने एक साथी कर्मचारी के भाई की शादी में शामिल होने बिलारी आए थे। उनके साथ कार में मूलचंद, राजेंद्र, चंदन और बालेश भी मौजूद थे। पांचों लोग बुधवार दे...