फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- शिकोहाबाद। 24 अक्टूबर को बालाजी के पास ऑटो बस की भिड़ंत में घायल अधेड़ के साले ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजेश पुत्र बाबूलाल निवासी बेरगव थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस अपने अपने साले जितेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम बझेरा बुजुर्ग थाना अरांव में आए थे। वह 24 अक्टूबर की दोपहर में ऑटो में बैठकर आसफाबाद चौराहा के लिए जा रहे थे। तभी बालाजी मंदिर के पास हाईवे पर ऑटो चालक ने अपने ऑटो को दो रोडवेज बसों के बीच से निकालना चाहा तभी ऑटो एक रोडवेज से टकरा गया। हादसे ने राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। आरोपी ऑटो चालक मौके पर ही ऑटो छोड कर भाग गया है। इस संबंध में घायल के साले जितेंद्र ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया...