गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- कुचायकोट। कड़ाके की ठंड के कारण बलथरी चेकपोस्ट के पास एनएच-27 पर रविवार को एक बाइक सवार के अनियंत्रित हो जाने से उस पर सवार अधेड़ सूरज भगत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। सीएचसी में चिकित्सकों की देखरेख में घायल का प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...