बलरामपुर, जनवरी 1 -- जरवा संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार रात हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई है। एक बाइक सवार घायल हुए है। जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर से जरवा मार्ग पर धोबहा नाले के पास बालापुर से अपने घर ग्राम भगवानपुर पैदल लौट रहे 50 वर्षीय राम लखन पुत्र काशीराम को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। दूसरी घटना भारत-नेपाल सीमा से जुड़े कोयलाबास जाने वाले मुख्य मार्ग पर नगई मोड़ के पास हुआ। तुलसीपुर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय अमर पुत्र मेवा लाल मिथुन, विजय औ...