रुद्रपुर, अगस्त 4 -- किच्छा। कार की टक्कर लगने से ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार महिला घायल हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया। सोमवार को दरऊ चौक कट पर एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक मुन्ने पुत्र बीरबल निवासी नई सुनहरी वार्ड छह किच्छा और ई-रिक्शा में सवार पार्वती पत्नी विजयराम आवास विकास किच्छा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कट बंद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...