अलीगढ़, सितम्बर 16 -- इगलास/गोरई, संवाददाता। गोरई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर गांव पिथैर के निकट बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। मृतक युवक मंगलयातन विवि से इंजीनियरिंग कर रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा इगलास के लालपुर कॉलोनी निवासी दिनेश व्यास मूल निवासी गांव दतावली, बेलमा कला (झांसी) के निवासी हैं, जो मंगलायतन विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। उनका बेटा माधव भी मंगलायतन विवि से इंजीनियरिंग कर रहा था। रविवार की शाम माधव अपने दोस्त कपिल के साथ बाइक से वृंदावन दर्शन करने गया था। सोमवार सुबह करीब पांच बजे वापस घर लौटते समय अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर गांव पिथैर के पास किसी अज्ञात वा...