रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- पंतनगर। नगला में मंगलवार रात एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात नगला स्थित वेलकम रेस्टोरेंट के सामने एक ट्रक ने अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेस्टोरेंट के मैनेजर जयप्रकाश की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि व्यक्ति नगला बाईपास स्थित सरकारी शराब की दुकान से शराब पीकर रेस्टोरेंट के सामने से जा रहा था। उसने पहले ट्रक को रुकवाया, फिर चालक से बात की। बाद में उसने ट्रक में चालक के दूसरी साइड की खिड़की पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन तभी चालक ने ट्रक को आगे ...