कौशाम्बी, मई 11 -- नगर पालिका परिषद मंझनपुर के करारी रोड पर दुकानदार दुकान की सफाई के बाद कूड़ा जगह-जगह एकत्रित कर देते हैं। इसके बाद रात में घर जाते समय कूड़े को आग के हवाले कर देते हैं। देर रात तक सुलगते कूड़े से कभी भी बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलता कूड़ा कभी भी तेज हवा से आसपास की दुकान व घरों को अपनी जद में ले सकता है। ऐसा होने पर दुकानदारों व गृहस्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। नगर पालिका के जिम्मेदार हैं कि कूड़े के ढेर में दुकानदारों द्वारा रोज लगाई जा रही आग को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...