लातेहार, दिसम्बर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू-सरईडीह मार्ग पर सड़क के किनारे दोनों ओर फैली हुई बड़ी-बड़ी झाड़ियां किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही हैं। मालूम हो कि उक्त मार्ग के दोनों ओर झाड़ियां इस कदर फैली हैं कि सामने से आ रहे कोई भी वाहन दिखलाई नहीं पड़ता। ऐसे में उक्त मार्ग कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है।इसबारे में पास के ग्रामीण रणविजय सिंह,बजरंगी प्रसाद,सैनुल अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद,विजय मांझी,संतोष प्रसाद,गोपाल मिस्त्री, अखिलेश विश्वकर्मा,शंभू मिस्त्री आदि ने बताया कि पूर्व में कुटमू का शिवनाला पुल ध्वस्त होने के कारण उस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद था।पर अब पुल मरम्मती के बाद आवागमन चालू हो जाने से खतरा होने की संभावना बढ़ गई है। सभी ने संभावित हादसे से बचने के लिए सड़कों के किनारे फैली झाड़ियों की अवि...