लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर रात हादसे में बस में सवार 47 घायल यात्रियों को लोक बंधु अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने रात करीब साढ़े तीन बजे सभी घायलों को उपचार मुहैया कराया। इनमें दो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। तीन गंभीर घायलों को ट्रामा रेफर कर दिया गया। जबकि मामूली चोटिल 42 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी। मेयर सुषमा खर्कवाल और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लोक बुध अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना। लोक बंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि रात में सड़क हादसे के घायलों के एम्बुलेंस से अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचते ही डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उनके उपचार में जुट गए। 46 वर्षीय मनीषा देवी और 31 वर्ष...