कौशाम्बी, मई 14 -- महेवाघाट के सन्यासीपुर गांव के सामने सड़क हादसे में सोमवार की रात एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। सन्यासीपुर गांव के सामने सोमवार को कमल केवट (19) निवासी कनकोटा, राजापुर, चित्रकूट को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में कमल की मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक का पता नहीं चला था। अज्ञात वाहन की ही चर्चा थी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार को खोज निकाला। कमल के पिता रामजोखा की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...