समस्तीपुर, फरवरी 3 -- चकमेहसी । चकमेहसी थाना क्षेत्र में दूध टैंकर व बाइक में टक्कर हो गई। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई और उसके माता-पिता भी जख्मी हो गए। इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। हादसे के बाद परिजनों ने करुआ में मुख्य सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ शशि रंजन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष शेखर सुमन आदि ने समझाकर जाम हटवाया। समाजसेवी जयजय ठाकुर, सैदपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि कृष्णा सिंह ने मुआवजे की मांग की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर कारवाई की जाएगी। वहीं बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची की मां का रो-रोकर बुराहल है। वही मां को भी गंभीर चोट आई है। उनका उपचार भी प्राइवेट अस...