बदायूं, अप्रैल 19 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कोरारे गांव में बाइक हादसे के बाद एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता शीला देवी ने तहरीर में बताया कि उसका बेटा सतीश चंद्र 30 वर्ष रिश्तेदारी से लौट रहा था। कोरारे में एक लड़की को बचाने के प्रयास में बाइक फिसल गई। इसी दौरान लड़की के परिजन व अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और सतीश की पिटाई कर दी। घायल सतीश को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...