सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी । बस हादसे की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी को अलर्ट कर दिया गया। डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल टीमों को तत्काल इमरजेंसी में तैनात किया गया, ताकि घायलों को बिना देरी प्राथमिक उपचार मिल सके। वहीं जख्मी के रेफर होकर आते अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही इमरजेंसी विभाग की मेडिकल टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। डॉक्टर और नर्सें स्ट्रेचर, ऑक्सीजन और दवाइयों समेत जरूरी उपकरणों के साथ तैयार रहे। घायलों को उनकी चोट की गंभीरता के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया, ताकि गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर हो सके। डॉक्टरों ने तुरंत खून बहना रोकने, टूटी हड्डियों को स्थिर करने, दर्द निवारक और जीवनरक्षक दवाइयां देने की प्रक्रिया तेज की। कई मरीजों को तत...