कटिहार, मई 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। गंगा नदी में गुरुवार की दोपहर नाव हादसे के बाद भी ओवरलोड नावों का परिचालन बेरोकटोक जारी है। हर दिन सैकड़ों यात्री जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। मक्का लोड नाव डूबने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है। शुक्रवार को भी तीनघरिया घाट से नाविकों द्वारा नाव पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर गंगा नदी आर पार कराने का सिलसिला जारी था। क्षमता से अधिक यात्रियों और मालवाहक नाव के आवागमन से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रशासन की यह लापरवाही एक दिन लोगों के लिए भारी पड़ सकता है। ओवरलोड नाव के परिचालन के दौरान कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। सैकड़ों की संख्या में एक बार नाव पर लोग सवार होते हैं। इसके अलाव...