बगहा, मार्च 10 -- बेतिया/गोरौल,एसं/ संसू। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोरौल के इनायतनगर ओवरब्रिज पर हुए सड़क हादसे में पश्चिम चंपारण के एसआई रवि कुमार की मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ एनएच-22 पर पहुंचे। वहां धू-धूकर जलती बुलेट बाइक को देखकर अग्नि शामक दल को भी बुलाया गया। तत्काल दमकल पहुंचा और जल रही बाइक पर काबू पाया। इस बीच स्थानीय लोगों के सहयोग से हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एसआई को पीएचसी गोरौल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोरौल पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों और बेतिया पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अपने गांव चले गए। हादसा कैसे हुआ किसी ने नहीं देखा : हादसा क...