एटा, जून 26 -- बुधवार-गुरूवार की देर रात हुए हादसे के बाद आगरा रोड पर करीब दस घंटे तक यातायात बंद रहा। आगरा जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं था। कुछ वाहनों को निधौली कलां रोड होते हुए निकाला गया। पुलिया खाली करने में आठ घंटे से अधिक का समय लग गया। दोनों ट्रक लोड थे। एक में मक्का भरी थी तो दूसरे में डस्ट। ट्रक लोड होने के कारण जेसीबी इन्हें हटा नहीं सकी। ऐसे में इन्हें खाली कराया गया। आगरा रोड पर वीभत्स हादसे से हर कोई आहत दिखा। हादसा की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी। इसी आवाज के साथ दोनों ट्रक इस सकरी पुलिया पर फंस गए। दोनों ट्रक पुलिया पर फंसने के बाद निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था। ऐसे में दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। आगरा की ओर से आने वाले लोग शहर के अंदर नहीं आ पा रहे थे। जबकि जाने वाले वाहनों को भी बहुत परेशानी हुई...