बुलंदशहर, फरवरी 15 -- सलेमपुर थाना क्षेत्र में मेरठ बदायूं हाईवे पर शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर के मोहल्ला चैनपुरा में राकेश की रिश्तेदारी में शिमला देवी उम्र कारीब 50 वर्षीय गांव के 16 लोगों के साथ स्वराज ट्रैक्टर में सवार होकर चैनपुरा से जटपुरा जाते समय शुक्रवार देर रात मुकैरा मोड पर पहुंचे तो शिकारपुर की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर में सवार सभी 17 महिला व पुरुष बच्चों सहित गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने शिमला देवी पत्नी भारत सिंह उम्र करीब 50 वर्ष को म...