मधेपुरा, सितम्बर 19 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र में एसएच 58 पर सहनी चौक समीप ऑटो पलटने से एक युवक की मौत और दो युवकों के जख्मी होने के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गयी। एसएच पर करीब एक घंटे तक अफरा- तफरी की स्थिति बनी रही। आवागमन प्रभावित होने के कारण एसएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। हादसे में एक युवक की मौत और दो युवक के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे से आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा कर शांत कराया। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर मिट्टी का डेर रहने के कारण ऑटो को सड़क से नीचे उतारा गया। संतुलन बिगड़ने के कारण ऑटो पलट गया। हादसे में युवक की मौत होने से मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...