हमीरपुर, जून 13 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड नंबर-12 चांदथोक में मनोज पालीवाल के मकान के समीप गुरुवार को हुई लाइनमैन की मौत के 24 घंटे गुजर जाने के बाद विभाग ने क्षतिग्रस्त पोल को नहीं हटाया है। यह पोल स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है। गुरुवार को केबल शिफ्ट करते समय संविदा लाइनमैन कर्मी अशोक कुमार प्रजापति की पोल क्षतिग्रस्त होने से छज्जा एवं पोल के बीच दबकर मौत हो गई थी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने क्षतिग्रस्त पोल को मकान से हटाना उचित नहीं समझा है। मकान मालिक मनोज कुमार पालीवाल का कहना है कि यह पोल उनके लिए भी संकट खड़ा कर सकता है। इसलिए इसको यहां से हटवाना बेहद जरूरी है। पावर हाउस के अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी का कहना है कि वह लाइनमैन के अंतिम संस्कार में गए हुए थे। ठेकेदार को पोल हटाने के लिए कहा ग...