प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नाले पर बने कई दशक पुराने पुल हादसे की वजह बने हैं। दिन-रात आवागमन वाली सड़क पर स्थित दोनों पुलों के किनारे की मिट्टी कट गई है और रेलिंग भी टूटी है। दुर्घटना से बचाने के लिए अलर्ट का भी कोई बोर्ड नहीं है। कभी भी स्कूली बच्चों व आम लोगों के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती है। लालगंज इलाके के भटनी से लोहंगपुर मार्ग पर भटनी के पास स्थित छुइया नाले के पुल के पास गुजरना लोगों के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इसके पीछे की वजह यह है कि करीब तीन दशक पुराने पुल के दोनों किनारों की मिट्टी कट गई हैं और रेलिंग भी टूटी है। ऐसे में दिन-रात लोगों के साथ स्कूली बच्चों के आवागमन वाली सड़क के पुल की इस हालत पर जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। इसी तरह भटनी से मनुहार मार्ग पर भी भटनी के पास नाले पर बने पुल के दोनों किनारो...