अयोध्या, दिसम्बर 15 -- अयोध्या। नगर कोतवाली के नवीन मंडी चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त होने और सवार महिला के चोटिल होने के मामले में पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत में रौनाही थाना क्षेत्र के जुगवापुर गौरा निवासी सौरभ वर्मा पुत्र शिवकुमार का आरोप है कि गर से अपनी बहन और भांजी को लेकर अपनी कार से अयोध्या जाते समय नवीन मंडी क्षेत्र में रेटोरेन्ट के सामने विपरीत दिशा से बालू लादकर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और बहन अनामिका को चोट आई। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वहां को कब्जे में लिया है। विवेचना और कार्रवाई कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...