सीतापुर, सितम्बर 11 -- अकबरपुर। तालगांव थाना क्षेत्र में नौ सितंबर को एक गंभीर मामला सामने आया। शाम आठ बजे के करीब उमेश सिंह और सतीश सिंह खैराबाद से घर लौट रहे थे। गांव के बाहर तालाब के पास मोहम्मद अंसार, नूर आलम, मोहम्मद रहमान, फैज और जकी ने अपनी बोलेरो से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपियों ने तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाव के लिए आए वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह और रणजीत सिंह पर भी हमलावरों ने वार किया। इस हमले में सभी को चोटें आईं। घायल वीरेंद्र सिंह को पहले सीएचसी परसेंडी ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। तालगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पांचों के खिलाफ केस दर्ज है।

हिंदी ...