बदायूं, सितम्बर 30 -- सहसवान तहसील क्षेत्र के तोफी नगला-कोतल नगला मार्ग पर बाढ़ में कटी सड़क को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने शिकायत के बाद भी सही नहीं कराया है। वर्तमान में यहां से बाढ़ का पानी निकल रहा है और बच्चे बाढ़ का पानी पार करके स्कूल जाते हैं। जिसकी वजह से उनके साथ घटना का डर बना रहता है। तोफी नगला के समाजसेवी तिलक सिंह ने बाढ़ के दौरान पुलिया के समीप कटी सड़क को सही कराने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया, लेकिन उन्होंने शिकायती पत्र अनदेखा कर दिया। सोमवार को समाज सेवी एक्सईएन से भी कार्यालय में मिलने गये, लेकिन उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। तिलक ने परेशान होकर जनहित को ध्यान में रखते हुये एक्स पर मुख्यमंत्री से कटी सड़क सही कराने की मांग की है। तिलक ने बताया है कि कटी सड़क पर पुलिया की जरूरत है, अगर यहां ...