अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में हुए धमाके ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। ऐसे में अस्पतालों की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं कि अगर यहां कोई बड़ा हादसा हो जाए तो क्या स्वास्थ्य तंत्र उसे संभाल पाएगा? मंगलवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही। इलाज के लिए आए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्टाफ की कमी स्पष्ट दिखी। इमरजेंसी में केवल दो डॉक्टर और सीमित स्टाफ मौजूद था। दूसरी ओर, दीनदयाल अस्पताल में तीन डॉक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर थे, लेकिन वहां भी मरीजों की संख्या के मुकाबले यह व्यवस्था अपर्याप्त साबित हो रही थी। मरीजों ने बताया कि प्राथमिक उपचार के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग भले ही दावा करे कि जिले में आपात स्थिति से निपटने की पूरी...