हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस। टैंकर व रोडवेज बस की भिडंत का दृश्य देख लोग सहम गए। हादसा इतना भीत्सव था कि चारों तरफ चीख पुकार मची थी। जैसे ही गांव के लोगों ने रोने बिलखने की आवाज सुनी तो आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर आ गये। लोग बस में सवार यात्रियों को बचाने में जुट गये। गुरुवार शाम को सासनी के अलीगढ़ रोड पर हुआ भीषण हादसाहुआ। हादसे को देखकर लोग सहम गए। कुछ देर के लिए तो लोग सन्न रह गए कि आखिर यह क्या हुआ। हादसा इतना भीषण था कि रोडवेज बस का आधा हिस्सा टक्कर लगने के बाद पेड़ से जाकर टकरा गई। ऐसे में बस में सवार लोग चीख पुकार करने लगे। बस में बैठे यात्री एक दूसरे के ऊपर जा गिरे। इससे गिरकर लोग घायल हो गये।हादसे की खबर जंगल में आग की तरह से फैली। जैसे जैसे लोगों को पता चलाता गया लोग मौके पर जुटना शुरु हो गये। ग्रामीण और राहगीर बस में सवार ल...