बागपत, जनवरी 8 -- खेकड़ा। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर दुर्घटना करने के बाद भागे टेंपो चालक की पीड़ितों ने उसके घर पहुंकर पिटाई कर डाली। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सैदपुर गांव का एक युवक टेंपो चलता है। बुधवार की रात उसने दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद वह टेंपो को दौड़ाते हुए अपने घर पहुंच गया। कार में बैठे लोग भी पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गए। उन्होंने पहले उसकी धुनाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...